जमशेदपुर, सितम्बर 29 -- मानगो के डिमना रोड स्थित केनरा बैंक के एटीम में कार्ड फंसने के बाद अवैध निकासी का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में पीड़ित संजय पथ निवासी मोती सिंह ने उलीडीह ओपी में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि 27 सितंबर को वह केनरा बैंक के एटीम से पैसे निकालने गया था। इसी दौरान एटीम कार्ड मशीन में ही फंस गया। एटीम परिसर में एक हेल्पलाइन नंबर लिखा हुआ था जिसपर कॉल करने पर बताया गया कि एटीम कार्ड निकालने के लिए इंजीनियर आयेगा, उसके लिए समय लगेगा। मोती सिंह कार्ड को एटीम मशीन में छोड़कर चले गए। थोड़ी देर बाद ही 70 हजार अवैध निकासी का मैसेज आया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...