भागलपुर, अगस्त 26 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। भीखनपुर टैंकलेन की दो महिलाओं के कथित रूप से पाकिस्तानी या बांग्लादेशी होने के मामले की जांच तीन साल से जारी है। लेकिन अब तक जांच रिपोर्ट से कोई मुकाम नहीं पाया जा सका है। दो साल पहले एंटी टेरेरिस्ट स्क्वायड (एटीएस) की टीम ने इस मामले की जांच की थी। इसके बाद इशाकचक पुलिस ने भी दो बार जांच की थी। लेकिन दोनों बार पुलिस की जांच में दोनों महिला इमराना खानम पति स्व. इबनूल हसन और फिरदौसिया खानम पति मो. तफजीर अहमद खां को क्लीनचिट दिया गया। तत्कालीन थानाध्यक्ष ने 17 मार्च 2023 को एसएसपी को दी गई रिपोर्ट में कहा था कि दोनों महिला के बारे में उनके पाकिस्तानी मूल के नहीं होने के संबंध में कोई स्पष्ट साक्ष्य नहीं मिल पाया है और न ही किसी ने लिखित या मौखिक तौर पर मेरे समक्ष साक्ष्य उपलब्ध कराया है। रिपोर्...