लखनऊ, नवम्बर 16 -- पारा में एक मस्जिद के पास दो लोगों को उठाया गया था, फिर इन्हें छोड़ दिया गया डॉ.शाहीन और डॉ. परवेज के सम्पर्क में थे ये लोग लखनऊ, विशेष संवाददाता यूपी एटीएस ने रविवार शाम को लखनऊ के पारा समेत छह स्थानों पर छापा मारा। इन स्थानों पर 13 लोगों से करीब एक घंटे तक पूछताछ की गई। इन सभी के बारे में दिल्ली विस्फोट की जांच कर रही खुफिया एजेन्सियों ने सूचना दी थी। ये लोग पहले डॉ. परवेज और डॉ. शाहीन के सम्पर्क में रहे हैं। पारा से दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। कई बिन्दुओं पर जांच के बाद इन्हें भी छोड़ दिया गया। हालांकि जांच में इनका जम्मू-कश्मीर के डॉक्टरों के माडयूल से कोई सम्पर्क फिलहाल नहीं पाया गया है। एटीएस सूत्रों के मुताबिक जांच एजेन्सियों ने तीन दिनों में कई सूचनाएं दी हैं। इन सभी पर काम किया जा रहा है। इसी कड़...