अमरोहा, नवम्बर 29 -- दिल्ली में लाल किले के पास हुए बम धमाके के बाद खुफिया एजेंसियों की निगाहें वेस्ट यूपी के जिलों पर गढ़ी हुई हैं। इसी कड़ी में पूर्व में आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के दाग लगा चुका अमरोहा भी खुफिया एजेंसियों के रडार पर है। प्रदेश के दूसरे जिलों के साथ ही अमरोहा में रहने वाले कश्मीरी और पश्चिम बंगाल के लोगों की पूरी जानकारी जुटाई जा रहा है। शनिवार को एटीएस ने स्थानीय खुफिया एजेंसियों के साथ मिलकर जिले के कई शिक्षण संस्थानों के अलावा औद्योगिक इकाइयों व फैक्ट्रियों में जाकर गहन छानबीन की। शिक्षण संस्थानों में पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं और फैक्ट्रियों में नौकरी कर रहे कश्मीर व पश्चिमी बंगाल मूल के लोगों से पूछताछ की, हालांकि इस ऑपरेशन को सुरक्षा के नजरिए से सिर्फ एक सत्यापन प्रक्रिया बताया जा रहा है। किसी से कोई खास पू...