रांची, सितम्बर 11 -- रांची। एटीएस डीएसपी नीरज कुमार व उनकी टीम पर फायरिंग करने समेत अन्य कांडों में बंद शूटर सिद्धार्थ साव उर्फ बॉबी साव को झटका लगा है। एटीएस के विशेष न्यायाधीश एसएन तिवारी की अदालत ने उसकी ओर से दाखिल जमानत याचिका सुनवाई के पश्चात गुरुवार को खारिज कर दी। झारखंड पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) ने एटीएस कांड संख्या 06/2023 मामले में 19 जुलाई 2023 को गिरफ्तार किया था, तब से वह जेल में है। उस पर कोल कंपनियों के अधिकारियों व अन्य व्यापारियों को जान से मारने की धमकी देकर रंगदारी के रूप में उनसे मोटी रकम वसूलने का भी आरोप है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...