रांची, जून 19 -- रांची, संवाददाता। एटीएस के डीएसपी नीरज कुमार एवं दारोगा सोनू कुमार पर फायरिंग मामले में आरोपी चंदन साव को झटका लगा है। एटीएस कोर्ट ने उसको जमानत देने से इनकार किया है। उसकी ओर से दाखिल जमानत याचिका पर गुरुवार को एटीएस के विशेष न्यायाधीश एसएन तिवारी की अदालत में सुनवाई हुई। सुनवाई पश्चात अदालत ने याचिका खारिज कर दी। अदालत में सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता के वकील ने कहा कि फायरिंग की घटना के समय मुवक्किल जेल में था। इस मामले में जमानत की सुविधा मिलनी चाहिए। वहीं एपीपी ने अदालत से जमानत का विरोध किया। अदालत को जानकारी दी कि चंदन साव के खिलाफ 22 केस दर्ज हैं। चंदन साव को एटीएस ने उक्त मामले में तीन अगस्त 2023 को रिमांड पर लिया था, तब से वह जेल में है। बता दें कि बीते 17 जुलाई को एटीएस की टीम जेल में बंद कुख्यात अपराधी अमन साहू...