लखनऊ, जुलाई 26 -- साइबर जालसाजों ने खुद को जम्मू कश्मीर एटीएस का चीफ बताकर इंडियन ओवरसीज बैंक (आईओबी) से सेवानिवृत्त कैशियर नरेंद्र कुमार मिश्र को डिजिटल अरेस्ट कर 28.45 लाख रुपये ठग लिए। भारतीय सेना के गुप्त दस्तावेज पाकिस्तान को भेजने का आरोप लगाकर जेल भेजने की धमकी दी। कहा बुढ़ापा खराब कर दूंगा। आपके बैंक खातों से टेरर फंडिंग की जांच की जाएगी। डरे सहमे नरेंद्र कुमार ने जालसाजों के बताए अनुसार उनके बैंक खातों में रुपये ट्रांसफर कर दिए। ठगी का पता चलने पर साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार यादव ने बताया कि नरेंद्र कुमार मिश्रा विकासनगर सेक्टर-पांच के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि 28 जून की दोपहर 2:51 बजे उन्हें एक नंबर से व्हाट्सऐप पर वीडियो कॉल आई। कॉल करने वाले ने कहा कि वह जम्मू कश्मीर एंटी टेररिस्ट स्क्वा...