एटा, जुलाई 25 -- अखिल भारतीय जनहित किसान संघ ने शुक्रवार को कलक्ट्रेट परिसर पहुंचकर डीएम के नाम छह सूत्रीय ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में किसानों की खाद, बिजली, सिंचाई को पानी की समस्याओं को जल्द से जल्द दूर कराने की मांग की है। शुक्रवार को संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष जगत सिंह क्रांतिकारी, जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार शर्मा, जिला महासचिव भूपेंद्र सिंह, जिला सचिव राजेश शाक्य, जिला संगठन मंत्री संतोष चौहान, जिला उपाध्यक्ष अवनीश यादव, प्रदेश सचिव अंकित कुमार, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष करिश्मा यादव, अतुल कुमार, अजय कुमार, रजत कुमार, बृजेश राजपूत, राम बेटी बघेल ने छह सूत्रीय ज्ञापन दिया है। ज्ञापन में बताया है कि यूरिया, डीएपी खाद कालाबाजारी हो रही है। बिजली कटौती से किसान परेशान हैं। 24 घंटे में 4 घंटे ही बिजली नहीं मिल पा रही है। जिससे धान की फसल सिंचाई...