बागपत, जुलाई 3 -- शिवरात्रि पर्व पर प्राचीन भगवान परशुरामेश्वर महादेव मंदिर की सुरक्षा पुलिस के साथ ही एसटीएफ के हवाले रहेगी। बम निरोधक दस्ता भी मंदिर की निगरानी करेगा। पांच से अधिक जनपदों की पुलिस व पीएसी मेला क्षेत्र में तैनात रहेगी। मंदिर परिसर में अस्थायी कोतवाली भी बनाई जाएगी। पुरा महादेव मेले की तैयारियां युद्धस्तर पर चल रही है। मंदिर के साथ ही कांवड़ मार्गों पर व्यवस्थाओं को चाकचौबंद किया जा रहा है। सड़कों के हालात सुधारे जा रहे है। बिजली के खंभों को पॉलीथिन से ढका जा रहा है। जर्जर बिजली लाइनों को बदला जा रहा है। वहीं, मेला क्षेत्र में कांवड़ियों की सुरक्षा को लेकर भी विशेष इंतजाम किए जा रहे है। 2202 पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई जा चुकी है। जिनमें पुलिस अधिकारियों से लेकर जवान तक शामिल है। एएसपी एनपी सिंह ने बताया कि पुरा महादेव मेल...