मुजफ्फरपुर, जनवरी 5 -- मुजफ्फरपुर। जिले में ऑटोमेटिक टेस्टिंग स्टेशन (एटीएस) के जिले में स्थापना तक पुरानी व्यवस्था के तहत ही फिटनेस प्रमाणपत्र निर्गत हो। इसे लेकर बिहार मोटर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष उदय शंकर प्रसाद सिंह ने परिवहन मंत्री श्रवण कुमार को पत्र लिखा है। उन्हें बताया है कि प्रदेश में 38 जिले है, लेकिन अबतक सिर्फ चार जिले पटना, नालंदा, वैशाली व रोहतास में ही एटीएस है। इन जिलों में दूसरे जिलों से जाना और फिटनेस कराने में काफी परेशानी होगी। वाहन स्वामियों पर अतिरिक्त 5000 से अधिक का खर्च भी होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...