अयोध्या, नवम्बर 20 -- अयोध्या, संवाददाता। दिल्ली विस्फोट व प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सर्तकता बढ़ गयी है। इसमें चिकित्सकों की संलिप्तता सामने आने के बाद खुफिया विभाग ने पूरे देश में सक्रियता बढ़ा दी है। एक विशेष टीम ने राजर्षि दशरथ मेडिकल कालेज पहुंचकर दो लोगो के बारें में जानकारी हासिल की। टीम एटीएस की बताई जा रही है। हालांकि टीम में कौन-कौन लोग थे। उन्होंने क्या-क्या पूछताछ की, उनके यहां आने का मकसद क्या था, इसके बारे सटीक पता नहीं चल पाया है। कश्मीरी छात्र की डिटेल भी कालेज प्रशासन ने टीम से साझा किया है। करीब तीन से चार दिन पहले दो से तीन सदस्यीय विशेष टीम ने मेडिकल कालेज पहुंचकर पूछताछ किया। इस दौरान टीम ने कई जानकारियां लिया है। टीम की पूछताछ करने व यहां आने का सटीक कारण के बारें में कोई भी कुछ बोलने को तैयार नहीं है। मेडिकल का...