बरेली, नवम्बर 23 -- दिल्ली ब्लास्ट के बाद पूरे प्रदेश में हाईअलर्ट है और हर शहर में रहने वाले कश्मीरी लोग खुफिया इकाइयों की जांच के घेरे में हैं। इनमें कुछ छात्र हैं और कुछ यहां सुरक्षा गार्ड की नौकरी कर रहे हैं। एटीएस समेत अन्य खुफिया इकाइयां इनका ब्योरा जुटाने के बाद सत्यापन करा रही हैं। साथ ही इनकी गतिविधियों पर भी नजर रखी जा रही है। बता दें कि दिल्ली में लाल किले के पास हुए ब्लास्ट में कश्मीर के मेडिकल छात्रों का कनेक्शन सामने आया था, जो यहां एक यूनिवर्सिटी से पढ़ाई कर रहे हैं। देश के अन्य तमाम संस्थानों में भी कश्मीरी छात्र पढ़ाई कर रहे हैं। लंबे समय बाद ब्लास्ट की इस घटना से हड़कंप मचा हुआ है और तमाम कश्मीरी जांच के घेरे में आ गए हैं। एटीएस और आईबी समेत अन्य खुफिया इकाइयां इनकी जांच कर रही हैं। इस दौरान सामने आया कि रुहेलखंड यूनिवर्...