लखनऊ, नवम्बर 11 -- मड़ियांव में डॉ. परवेज अंसारी और खन्धारी बाजार में शाहीन के घर तलाशी ली एटीएस ने फरीदाबाद में शाहीन की कार से एके 47 रायफल मिली थी शाहीन का पता लगाने में एक दिन पहले फेल हो गई थी पुलिस पड़ोसियों ने कहा-इंटीग्रल यूनिवर्सिटी में नौकरी करता था पांच घंटे चली छापेमारी लखनऊ, विशेष संवाददाता दिल्ली विस्फोट के तार डॉ. शाहीन की गिरफ्तारी से जुड़ने के बाद उसकी आंच लखनऊ तक भी आ पहुंची है। एटीएस और जम्मू कश्मीर पुलिस ने मंगलवार को लखनऊ के मड़ियांव के मुतक्कीपुर में डॉ. परवेज अंसारी और उसकी बहन निकली डॉ. शाहीन अंसारी के कैसरबाग के खन्धारी बाजार स्थित घर में छापा मारा। फरीदाबाद में गिरफ्तार यह वही डॉ. शाहीन अंसारी है, जिसका घर एक दिन पहले ढूंढ़ने में लखनऊ पुलिस फेल रही थी। एटीएस ने दोनों के घर करीब पांच घंटे तक तलाशी ली। यहां से मिले...