बोकारो, जुलाई 30 -- एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (एटीएस) रिकॉर्ड में संगीन अपराधकर्मी राजा अंसारी के चास जेल में मौजूदगी से जेल प्रशाशन व पुलिस सतर्क है। जेल के दूसरे बंदियों पर उसके प्रभाव को रोकना व जेल से अपराध को ऑपरेट करने की उसकी प्रवृति पर अंकुश लगाना बड़ी चुनौती है। इसे ध्यान में रखते हुए बोकारो एसपी हरविंदर सिंह ने हाल के दिनों में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ चास जेल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद जेल की आंतरिक सुरक्षा पर जेल प्रशासन के साथ बैठक कर गाइड लाइनजारी किया। इस गाइड लाइन के बाद कुख्यात राजा को जेल के दूसरे बंदियों से दूर सेल में रखा जा रहा है। ताकि उसकी सुरक्षा के साथ साथ जेल में उत्पन्न होने वाले संभावित परिस्थिति, जेल से ऑपरेट अपराध व नवोदित गिरोह की पृष्ठभूमि तैयार होने की संभावना को रोका जा सके। बताता चलूं कि पतरातु का ...