फतेहपुर, नवम्बर 20 -- फतेहपुर। दिल्ली धमाकों के बाद एटीएस द्वारा दोआबा के मदरसों का विस्तृत ब्योरा मांगे जाने की कार्रवाई ने जिले में भी हलचल बढ़ा दी है। एटीएस द्वारा अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को भेजे गए पत्र की जानकारी जैसे ही मदरसों तक पहुंची तो कई जगह संचालकों और शिक्षकों में अफवाहों के कारण चिंता का माहौल दिखाई दिया। गुरुवार को एटीएस के जिले में आने की चर्चा को लेकर मदरसा संचालकों में हड़कंप मचा रहा। कई मदरसा प्रबंधन कार्यालयों में इस बात की चर्चा रही कि कहीं एटीएस की टीम अचानक न आ जाए। हालांकि प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अभी किसी टीम के आने की कोई जानकारी नहीं है। एटीएस ने जिले के सभी मान्यता प्राप्त और गैर मान्यता प्राप्त मदरसों का रिकॉर्ड मांगा है। इसमें छात्रों, शिक्षकों और संचालकों के नाम, पिता का नाम, मोबाइल नंबर, पहचान विवरण औ...