फरीदाबाद, जुलाई 11 -- बल्लभगढ़। डीएवी पब्लिक स्कूल एनटीपीसी फरीदाबाद के कक्षा 10वीं के छात्र जिज्ञांश राजपूत और अदम्य गुप्ता ने एटीएल स्कूल मैराथन 2023-24 में शानदार प्रदर्शन किया है। यह प्रतियोगिता अटल इनोवेशन मिशन नीति आयोग और शिक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित की गई थी। इन दोनों छात्रों ने शैडो मोनार्क नाम की एक खास परियोजना तैयार की, जिसमें टिंकरकैड सॉफ्टवेयर की मदद से सौर ऊर्जा संयंत्र का सिमुलेशन दिखाया गया। देशभर से आई हजारों प्रविष्टियों में इनकी परियोजना को शीर्ष 150 में जगह मिली है। हरियाणा से यह एकमात्र स्कूल है जिसे यह सम्मान मिला है। परिणाम जुलाई 2025 में घोषित किए गए, जिससे स्कूल में खुशी का माहौल है। स्कूल की प्रधानाचार्या अलका अरोड़ा ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि जब बच्चों में जिज्ञासा और नया करने की चाह हो, तो सफलता जरूर म...