प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 2 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। शाम को घर से अकेले निकले युवक का शव मंगलवार दोपहर वाराणसी-लखनऊ हाईवे किनारे देहात कोतवाली क्षेत्र के एटीएल मैदान में मिला। सूचना पर पहुंचे परिजन हत्या का आरोप लगाने लगे। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। हालांकि पिता के आने के इंतजार में उसका पोस्टमार्टम नहीं हो सका। रानीगंज थाना क्षेत्र के पंडित का पुरवा हरनाहर गांव निवासी उदय राज यादव सऊदी अरब में रहते हैं। उनका 22 वर्षीय बेटा आकाश यादव घर पर रहता था। वह सोमवार शाम करीब चार बजे अकेले निकला तो घर नहीं लौटा। रात में परिजनों ने फोन किया तो घंटी बजती रही लेकिन बात नहीं हो सकी। संभावित स्थानों पर तलाश के बाद परिजनों ने मंगलवार सुबह रानीगंज थाने में गुमशुदगी का केस दर्ज कराया। कुछ ही देर बाद देहात कोतवाली इलाके में लखनऊ-वाराणसी हाईवे ...