आजमगढ़, दिसम्बर 29 -- सगड़ी, हिन्दुस्तान संवाद। जीयनपुर बाजार स्थित स्टेट बैंक के एटीएम को हैक कर रुपये निकालने के संदेह में पुलिस ने सोमवार की शाम को एक युवक को हिरासत में ले लिया। जबकि दूसरा युवक मौके से फरार हो गया। पुलिस युवक की कार कब्जे में लेकर उससे पूछताछ कर रही है। जीयनपुर बाजार स्थित स्टेट बैंक के एटीएम के सामने सोमवार की शाम करीब पांच बजे कार सवार दो युवक पहुंचे। बाजार के लोगों का कहना है कि एक युवक एटीएम केबिन में घुस गया, जबकि दूसरा बाहर खड़ा था। एटीएम हैक कर रुपये निकालने का संदेह होने पर बाजार के लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने एटीएम केबिन में घुसे युवक को हिरासत में ले लिया। जबकि बाहर खड़ा युवक फरार हो गया। पुलिस ने कार को भी अपने कब्जे में ले लिया। जीयनपुर कोतवाली के प्रभारी निर...