लखनऊ, नवम्बर 4 -- बादशाहनगर में एसबीआई के एटीएम की कैश-ट्रे में लोहे की पट्टी लगाकर ग्राहकों के रुपये निकालने वाले अपराधी को मंगलवार सुबह इंस्पेक्टर महानगर अखिलेश मिश्रा और चौकी प्रभारी अकबरनगर अनुराग सिंह की तत्परता से गिरफ्तार कर लिया गया। एटीएम बूथ के अंदर अपराधी को पट्टी लगाते दिल्ली में बैठे एटीएम कंपनी की सर्विलांस टीम देख लिया था। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अपराधी को दबोच लिया। एसीपी महानगर अंकित कुमार के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी प्रतापगढ़ के बाबा का पुरवा का रहने वाला अनंत प्रकाश है। उसे एटीएम लगाने वाले हिताची कंपनी की सर्विलांस टीम की सूचना पर पकड़ा गया है। सुबह बादशाहनगर स्थित एसबीआई के एटीएम में उसने कैश-ट्रे में लोहे की पट्टी लगा दी थी। यह देख हिताची कंपनी के हेड आफिस में बैठे सर्विलांस सेल...