बिहारशरीफ, मई 6 -- एटीएम से रुपए की निकासी करते दो ठगों को पुलिस ने दबोचा 25 एटीएम कार्ड व 60,500 नकद भी बरामद गिरोह का किंगपीन पकड़ से बाहर, तलाश में जुटी पुलिस शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के कलेक्ट्रेट रोड में उस समय अफरा - तफरी मच गई, जब डायल 112 की टीम महाराष्ट्रा बैंक की एटीएम मशीन के पास पहुंची। पुलिस को देखकर सकपकाये दो युवक भागने का प्रयास करने लगे। परंतु, पुलिस ने दोनों को धर दबोचा। पकड़े गये दोनों युवकों की जब तलाशी ली गई तो दोनों के पास से 25 एटीएम कार्ड और नकद 60,500 रुपया बरामद किया गया है। सख्ती से पूछताछ करने पर दोनों ने स्वीकार कर लिया कि वह साइबर ठग गिरोह से जुड़ा है। पकड़े गये युवकों की पहचान बरबीघा के किशनपुर गांव का सूरज कुमार और शेखपुरा के जीयन बिगहा गांव का प्रेमजीत कुमार के रूप में की गयी है। साइबर थानाध्यक्ष ज्...