मथुरा, नवम्बर 6 -- रिफाइनरी l थाना अंतर्गत हाइवे पर एटीएम से मंगलवार शाम रुपये निकाल कर निकले वृद्ध से बाहर खड़े युवक ने रुपये लूटने का प्रयास किया। इस दौरान बुजुर्ग के शोर मचाने पर लोगों ने शातिर को पकड़ पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। मंगलवार देर शाम एक बुजुर्ग बाद चौकी से चंद कदम दूर हाइवे स्थित एटीएम से पैसे निकाल कर निकल रहा था। तभी एटीएम से बाहर खड़े युवक ने उनके हाथ पर झपट्टा मारकर रुपये छीनने का प्रयास किया। वह रुपये तो नहीं छीन सका लेकिन हाथ में एटीएम आने पर उसे तोड़ दिया। इस दौरान बुजुर्ग के शोर मचाने पर पास ही चौराहे पर खड़े युवकों ने पीछा कर शातिर युवक को दबोच कर मजामत करते हुए पुलिस बुला कर सौंप दिया। बताया गया कि उसके कुछ साथी दूर खड़े थे, जो अपने साथी के पकड़े जाने पर भाग गये। थानाध्यक्ष रिफाइनरी अजय ...