रामगढ़, जून 1 -- रामगढ़। एक प्रतिनिधि साइबर अपराधियों ने दो एटीएम कार्ड से अलग-अलग 1 लाख 56 हजार रुपए की निकासी कर ठगी कर ली। जानकारी के अनुसार 30 मई को वार्ड 5 के पतरातू बस्ती के आनंद नगर निवासी उमाकांत शुक्ला एटीएम से पैसा निकासी करने बिजुलिया के एसबीआई के एटीएम पहुंचे। यहां,उन्होंने अपना एटीएम कार्ड से पैसा निकालने में मशीन में कार्ड डाला तो वह फंस गया। वहीं एक दूसरे व्यक्ति का भी एटीएम कार्ड मशीन में फंस गया। दोनों का एटीएम कार्ड मशीन में फंसने पर एटीएम में लिखे कस्टमर केयर नंबर में फोन किया। इस पर खुद को बैंक का कर्मचारी बताते हुए कहा कि दूसरे दिन 10 बजे ऑटोमेटिक ही कार्ड मिल जाएगा। इसके बाद एक कार्ड से एक लाख और दूसरे व्यक्ति के कार्ड से 56 हजार रुपए की निकासी कर ठगी कर ली गई। पुलिस ने मामले में कार्रवाई कर जांच शुरु कर दी है। सीसीट...