बिजनौर, नवम्बर 26 -- नगर के झालू बिजनौर रोड पर भारतीय स्टेट बैंक के सामने एटीएम में पैसे निकालने आई लड़की के साथ हजारों रुपए की हुई धोखाधड़ी हो गई। सोमवार को कस्बा झालू निवासी मोहल्ला मिर्दगान बुशरा पुत्री शकील अहमद एटीएम से पैसे निकालने के लिए गई थी। जब वह पैसे निकाल रही थी तभी पीछे से एक युवक आया और जल्दी पैसे निकाले के लिए बोला, कि मुझे भी निकालने इतने में उस युवक ने हड़बड़ा कर बोला हटाओ तुम्हारे पैसे निकलता हु और इतने में एटीएम कार्ड बदलकर निकल गया। तभी कुछ देर बाद 9000 रुपए का विड्रॉल का मैसेज पीड़ित के मोबाइल पर आ गया। मैसेज को देखकर उसके होश उड़ गए और घर आके अपने परिजनों को सारी बात बताई। परिजन झालू चौकी पहुंचे और जहां पर उन्होंने मौखिक रूप से सारी बात बताई। तभी झालू चौकी से कोबरा बाइक पर दो पुलिसकर्मी घटनास्थल पहुंचे वहां आसपास के...