प्रयागराज, अक्टूबर 11 -- प्रयागराज, संवाददाता। एटीएम से लोगों के पैसे चुराने वाले दो युवक शनिवार को रंगेहाथ पकड़ लिए गए। उन्हें बैंककर्मियों ने पकड़ा और पुलिस को सौंप दिया। उनके पास से एक एटीएम कार्ड और फेवीक्विक बरामद हुआ है। इंडियन बैंक कल्याणी देवी अतरसुइया शाखा के प्रबंधक अलमान अहमद ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते कुछ दिनों से उन्हें एटीएम में गड़बड़ी कर ग्राहकों के पैसे निकालने की शिकायत मिल रही थी। इस पर उन्होंने सीसीटीवी से एटीएम बूथ पर नजर रखनी शुरू की। शनिवार को दो संदिग्ध युवक बूथ पर पहुंचे तो कर्मचारियों की मदद से उन्हें पकड़ लिया गया। पूछताछ में दोनों ने अपना नाम राज भारतीया पुत्र बालचंद्र और आर्यन कुमार पुत्र मूलचंद्र निवासीगण मंडौर जगतपुर उतरांव बताया। तलाशी में उनके पास शुभम कुमार नाम के व्यक्ति का एटीएम कार्ड और फेवीक...