नई दिल्ली, जनवरी 11 -- - ईपीएफओ की तरफ से नए सॉफ्टवेयर को लेकर चल रहा काम नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) अपने कर्मचारी को भविष्य निधि (पीएफ) खाते में जमा धनराशि को एटीएम कार्ड व यूपीआई के जरिए निकासी की सुविधा देने की दिशा में काम कर रहा है। इसको लेकर ईपीएफओ अपने आईटी सिस्टम को एडवांस बना रहा है, जिसके लिए नए सॉफ्टवेयर पर काम चल रहा है। परीक्षण की प्रक्रिया करीब अंतिम दौर में है। बताया जा रहा है कि अप्रैल तक एटीएम से निकासी की सुविधा शुरू हो जाएगी। ध्यान रहे कि बीते वर्ष श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने ऐलान किया था कि ईपीएफओ सदस्यों के लिए निकासी की सुविधा को आसान बनाया जाएगा। सदस्य बिना किसी अनुमति के जमा धनराशि में से एक निश्चित धनराशि निकाल सकें। इसके लिए ईपीएफओ द्वारा एटीएम के जरिए निकासी की सुविधा दी जाएग...