हल्द्वानी, मई 2 -- - तीन बार मुफ्त, उसके बाद पैसे निकाले तो कटेंगे 23 रुपए हल्द्वानी संवाददाता। शहर के बैंक ग्राहकों के लिए एटीएम से लेनदेन अब पहले से ज्यादा महंगा हो गया है। मेट्रो शहरों की तर्ज पर हल्द्वानी में भी अब महीने में सिर्फ तीन बार ही मुफ्त एटीएम निकासी की सुविधा मिलेगी। इसके बाद हर अतिरिक्त निकासी पर बैंक ग्राहकों से 23 रुपए तक का शुल्क वसूला जाएगा। इतना ही नहीं, एटीएम से खाते का बैलेंस चेक करने पर भी अब 7 रुपए शुल्क लगेगा। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से किए गए बदलाव में तीसरी निकासी के बाद शुल्क लगने और बैलेंस चैक करने पर शुल्क लगने से स्थानीय व्यापारियों और पेंशनधारकों ने प्रभावित होने की संभावना जताई है। लीड बैंक अधिकारी अमित वाजपेई ने बताया कि शुल्क में यह बढ़ोतरी भारतीय रिजर्व बैंक की गाइडलाइन के मुताबिक की गई है और इसका ...