सीतामढ़ी, सितम्बर 11 -- सीतामढ़ी। पुनौरा थाना क्षेत्र के विश्वकर्मा नगर स्थित सेंट्रल बैंक एटीएम से रुपए निकालकर लौट रहे एक व्यक्ति से 75 हजार रुपए लूट लिए जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित की पहचान पुनौरा थाना क्षेत्र के कोदवाड़ा निवासी के रूप में हुई है। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार, मंगलवार को पीड़ित व्यक्ति एटीएम से नकदी निकालकर घर लौट रहा था। इसी दौरान पहले से घात लगाए बैठे अपराधियों ने उसे रोका और बलपूर्वक रुपए छीनकर भागने लगे। शोरगुल सुनते ही स्थानीय ग्रामीण मौके पर जुट गए और भाग रहे एक युवक को दबोच लिया। पकड़ने के बाद उसकी जमकर धुनाई की गई और फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। मौके पर पहुंची पुनौरा थाने की पुलिस ने आरोपी की तलाशी ली तो उसके पास से दर्जनों एटीएम कार्ड बरामद किए गए। पुलिस अधिकारियों का कहन...