जौनपुर, जनवरी 4 -- जौनपुर, संवाददाता। एटीएम से छेड़छाड़ करके पैसे निकालने वाले अंतर प्रांतीय गिरोह के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों का चालान कर दिया गया। आरोपियों ने यूपी के नोएडा, बरेली, कानपुर सहित दूसरे राज्यों में भी इस तरह की घटनाओं को अंजाम दिया है। पुलिस के अनुसार, लाइन बाजार थाने में एक आईटी एक्ट का मुकदमा दर्ज किया गया था। उस मामले की जांच के दौरान एक गिरोह के बारे में पता चला। उसी आधार पर आरोपी आशु यादव पुत्र रामकेश यादव निवासी रीठी थाना सिकरारा और शिवा मौर्या पुत्र ओमप्रकाश मौर्या निवासी ग्राम जगदीशपुर थाना मलिहाबाद जनपद लखनऊ को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में पता चला कि आरोपियों ने लखनऊ, नोएडा, कानपुर, बरेली, जौनपुर, रीवा, भिलाई आदि जगह पर इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...