फिरोजाबाद, सितम्बर 28 -- थाना मक्खनपुर एवं मिशन शक्ति पुलिस टीम ने एटीएम कैश चोरी में वांछित अभियुक्त को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से असलाह व अन्य सामान बरामद किया। थानाध्यक्ष चमन कुमार शर्मा थाना मक्खनपुर हमराह मिशन शक्ति पुलिस टीम के साथ शनिवार की देर रात सांती पुल के पास चेकिंग कर रहे थे। चेकिंग के दौरान पुलिस टीम को मोटरसाईकिल पर एक संदिग्ध व्यक्ति आता दिखाई दिया। पुलिस टीम ने उसे रुकने का इशारा किया। पुलिस टीम को देखकर संदिग्ध व्यक्ति भागने लगा तथा हडबडाहट में उसकी मोटरसाइकिल फिसलकर गिर गई। पुलिस टीम को अपनी ओर आते व खुद को घिरता देख संदिग्ध व्यक्ति ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया। आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम ने भी जवाबी कार्यवाही की। जिसमें संदिग्ध व्यक्ति पैर में गोली लगने से घायल हो...