रांची, फरवरी 23 -- रांची, वरीय संवाददाता। एटीएम कार्ड चोरी कर खाते से 19 हजार रुपये की अवैध निकासी पर करमटोली निवासी संजय कुमार ने लालपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। शनिवार को हुई निकासी के बाद पुलिस को बताया कि वह करमटोली के पास एक एटीएम से पैसे निकालने गए थे। लेकिन राशि नहीं निकली और कार्ड फंस गया। फोन करने पर इंजीनियर ने आने की बात कही। इसी बीच किसी ने उनका कार्ड लेकर 19 हजार की निकासी कर ली। मोबाइल पर मैसेज आने पर उन्हें इसका पता चला। बाद में वह एटीएम गए तो उनका कार्ड भी नहीं मिला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...