लखनऊ, जनवरी 27 -- टैक्स बकाया के चलते नगर निगम ने की कार्रवाई लखनऊ। प्रमुख संवाददाता गृहकर जमा न करने वालों के खिलाफ नगर निगम ने सोमवार को भी अभियान चलाया। टीम ने एक एटीएम सहित 17 व्यावसायिक प्रतिष्ठान सील कराए। इस दौरान नगर निगम की टीम को विरोध का भी सामना करना पड़ा। कई लोगों ने कार्रवाई के दौरान बकाया गृहकर भी जमा किया। जिससे वह सीलिंग की कार्रवाई से बच गए। बकाया गृहकर बकाएदारों के खिलाफ चलाए गए अभियान के बारे में जोन आठ के जोनल अफसर अजीत राय ने बताया कि जोन की टीम ने सोमवार को औरंगाबाद जागीर में रोस मैरिट सेफ्टी सिस्टम को 3.23 लाख रुपये बकाया गृहकर, सैनिक मोटर्स को 1.84 लाख रुपये और आटो किंग सर्विस को 76 हजार रुपये बकाया पर सील किया है। इसके अलावा जोन सात की टीम ने मुलायम नगर में अमीम अलीम शेख की दुकान को 1.33 लाख बकाए पर सील किया। जोन...