बोकारो, जून 26 -- माराफारी थाना क्षेत्र के सिवनडीह बैंक ऑफ़ इंडिया एटीएम रूम में हेल्प पर कॉल के जरिए ठगी का नया ट्रेंड सामने आया है। ठगो ने मशीन में गड़बड़ी करने के बाद एटीएम रुम हेल्फ फॉर कॉल में खुद का नंबर अंकित कर स्टीकर चिपका दिया। ताजा घटनाक्रम में खाड़ी देश से परिजनों के पास आजादनगर आए मुर्तुजा खान रुपए निकलने एटीएम पहुंचे। कुछ रुपए निकलने के बाद एटीएम कार्ड मशीन में ही फस गया। काफी मशक्कत के बाद उन्होंने एटीएम रूम में हेल्प पर कॉल के स्टीकर में अंकित नंबर पर फोन लगाया, तो ठगो ने जवाब दिया कि बांस गोरा एसबीआई एटीएम रूम में इंजीनियर बैठे हैं, उन्हें बुलाकर लाओ। मुर्तुजा ठगो के कहे अनुसार बांसगोरा चले गए। इस बीच ठगो ने एटीएम रूम में आकर उनके कार्ड का इस्तेमाल कर तीन लाख रूपए निकाल लिए। फिर एक डुप्लीकेट कार्ड मशीन में लगाकर फरार हो ग...