औरंगाबाद, जुलाई 5 -- मदनपुर, एक संवाददाता। राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर जामा मस्जिद के पास स्थित एसबीआई के एटीएम में सुरक्षा का घोर अभाव है। इस एटीएम पर कोई सुरक्षा गार्ड तैनात नहीं है। इससे ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी की घटनाएं बढ़ रही हैं। बिजली कटने पर एटीएम में पैसे फंसने की समस्या आम है। यह एटीएम बिजली पर निर्भर है। इसमें सोलर लाइट या बैटरी बैकअप की व्यवस्था नहीं है। बिजली गुल होने पर ग्राहकों के पैसे अटक जाते हैं। आसपास मौजूद असामाजिक तत्व इसका फायदा उठाते हैं। साइबर अपराधी धोखाधड़ी कर ग्राहकों के पैसे उड़ा लेते हैं।एसबीआई शाखा के अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि यह एटीएम निजी कंपनी द्वारा संचालित है। इसका उनकी शाखा से कोई संबंध नहीं है। उन्होंने कहा कि इसकी शिकायतें नियमित रूप से मिलती हैं। फिर भी, बिना सुरक्षा गार्ड के यह एटीएम लावारिस स्थि...