रामगढ़, सितम्बर 10 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। भुरकुंडा ट्रेकर स्टैंड के समीप स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम में गड़बड़ी के कारण दो लोगों का पैसा फंस गया। इसकी शिकायत मिलने के बाद भुरकुंडा पुलिस ने एटीम को बंद करा दिया, ताकि और लोग गड़बड़ी का शिकार न बन सकें। घटना मंगलवार की है। भदानीनगर निवासी सती कुमारी 5 हजार रुपए निकालने के लिए एटीम आई थी। उन्होंने सारी प्रक्रिया मसलन कार्ड डालने के बाद पिन डाला, जिसके बाद मशीन से पैसे गिनने की आवाज भी आई, लेकिन पैसे बाहर नहीं आए। इसके बाद बिल्कुल ऐसा ही बासल थाना क्षेत्र भंडरा निवासी बुधु उरांव के साथ हुआ। पूरी प्रक्रिया के बाद उनका 6 हजार रुपया मशीन में ही फंसा रह गया। गड़बड़ी की आशंका के बाद दोनों भुक्तभोगियों ने अपने अपने बैंक से संपर्क किया तो मालूम पड़ा कि उनके खाते से पैसे की निकासी हो चुकी है। बाद...