नई दिल्ली, नवम्बर 14 -- ट्रांस हिंडन, संवाददाता। इंदिरापुरम थाना पुलिस ने एटीएम में सनमाइका की पत्ती फंसा कर खाता धारकों के रुपये उड़ाने वाले एक शातिर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से दो हजार रुपये और सनमाइका की प्लेट बरामद की है। एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि वैभव खंड स्थित इंडियन बैंक के शाखा प्रबंधक की ओर से इस मामले में शिकायत दर्ज करवाई गई थी। शिकायत में बताया गया था कि बैंक की एटीएम मशीन में एक व्यक्ति ने कुछ फंसा कर खाता धारक के रुपये निकाल लिए हैं। जिसका सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध करवाया गया था। आरोपी ने पहले मशीन में कुछ फंसाया और फिर इंतजार किया। जिसके बाद एक खाता धारक एटीएम पहुंचा और रुपये निकालने का प्रयास किया। उसके खाते से रुपये तो निकल गए, लेकिन एटीएम से बाहर नहीं आए। परेशान होकर खाता धारक ने बैंक मे...