लखनऊ, दिसम्बर 23 -- लखनऊ। हजरतगंज के आशोक मार्ग स्थित यूको बैंक के एटीएम में टेप चिपका कर जालसाजों ने तीन ग्राहकों के 28 हजार रुपये पार कर दिए। बैंक की महिला अधिकारी ने हजरतगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। यूको बैंक की वरिष्ठ प्रबंधक पंखुड़ी श्रीवास्तव के मुताबिक 4 दिसंबर की शाम 4:13 बजे उनके पास मुंबई से एक मेल आया। मेल में 10 हजार के चार्ज बैक की बात लिखी थी, जो बैंक परिसर में लगे एटीएम के बारे में था। इसके बाद बूथ में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक किए गए तो पता चला कि एक दिसंबर को दो अज्ञात लोग एटीएम में घुसे और मशीन में टेप लगा कर लौट गए। अगले दिन सुबह करीब 8:58 बजे दोबारा वही युवक बूथ में पहुंचे और ग्राहक के 10 हजार रुपये, जो टेप में चिपके हुए थे, उसे निकाल लिए। इसी तरह टप्पेबाजों ने छह और आठ दिसंबर को भी दो ग्राहकों के 18 हजार न...