बागेश्वर, नवम्बर 16 -- पिथौरागढ़। नगर में एक व्यक्ति ने एटीएम में छूटे रूपयों को लौटाकर अपनी ईमानदारी का परिचय दिया। बीते रोज सिल्थाम स्थित एटीएम से गोविन्द सिंह धामी ने पांच हजार की धनराशि निकाली। लेकिन तकनीकी कारणों से यह राशि एटीएम मशीन से बाहर नहीं आ पाई, वही एटीएम से पैसे निकालने गए दूसरे व्यक्ति ने अपनी ईमानदारी दिखाते हुए पैसों को सिल्थाम चौकी पर तैनात कांस्टेबल भूपेन्द्र टोलिया को सौंप दिया। जिसके बाद पुलिस ने व्यक्ति की ढूढंखोज कर पैसों को गोविन्द सिंह धामी को लौटा दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...