गोरखपुर, दिसम्बर 12 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। खजनी क्षेत्र के खोरठा गांव निवासी रामकृपाल सिंह के खाते से एटीएम जालसाजों ने 36,500 रुपये निकाल लिए। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। कैंट पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रामकृपाल सिंह ने बताया कि घटना तीन नवंबर 2025 की दोपहर करीब 11:45 बजे हुई। वह अपने पुत्र आदित्य सिंह के एटीएम से टीडीएम इंटर कॉलेज के सामने स्थित एसबीआई एटीएम से पैसे निकाल रहे थे। एटीएम बूथ में एक अज्ञात युवक पहले से मौजूद था, जिसने मदद का बहाना बनाकर मशीन में छेड़छाड़ की और कार्ड को फंसा दिया। उसी दौरान उसने पिन नंबर भी देख लिया। कार्ड निकालने के प्रयास में जब आसपास मौजूद लोगों से सहायता लेने बाहर निकले, तभी आरोपी ने मौके का फायदा उठाकर खाते से छह बार में कुल 36,500 रुपये न...