आजमगढ़, अगस्त 12 -- आजमगढ़, संवाददाता। जीयनपुर कोतवाली की पुलिस ने एटीएम मशीन में स्टील के उपकरण लगाकर दूसरे के रुपये निकालने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से स्टील की प्लेट, नकदी और बाइक बरामद हुई। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के फत्तेपुर निवासी सचिन सिंह शनिवार को लाटघाट में लगे एसबीआई के एटीएम से रुपये निकालने के लिए गया था। उसने मशीन में अपना एटीएम कार्ड लगाया। आठ हजार रुपये निकाले की प्रक्रिया पूरी की। रुपये निकासी के रास्ते में स्टील की प्लेट लगी थी। उसके काफी प्रयास करने के बाद भी रुपये नहीं निकले। जिसके बाद उसने कस्टमर केयर को फोन किया। जवाब मिला कि पांच दिन बाद आप की शिकायत रजिस्टर हो जाएगी। इसके बाद वह बाजार चला गया। लौटकर एटीएम बूथ पर गया तो मशीन में रुपये निकासी के स्थान पर लगी स्टील की प्लेट गायब थी। रुपये भी ...