बुलंदशहर, अक्टूबर 10 -- नगर क्षेत्र के बदमाश ने पुलिस पिकेट से चंद कदमों की दूरी पर किसी बदमाश ने एक एटीएम मशीन में तोड़फोड़ कर रुपए निकालने का प्रयास किया। हालांकि मशीन में कई लॉक लगे होने के कारण आरोपी अपने मकसद में कामयाब नहीं हो सका। नगर पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नगर कोतवाली में पीएनबी के वरिष्ठ प्रबंधक कमल कटारिया ने तहरीर देकर बताया कि उनकी ब्रांच का डीएवी फ्लाई ओवर के नीचे एक होटल की मार्केट में एटीएम लगा हुआ है। 9 अक्टूबर की रात को एक अज्ञात बदमाश ने एटीएम में घुसकर मशीन में तोड़फोड़ कर सामान चुरा लिया। हालांकि मशीन में कई लॉक होने के कारण रुपए चोरी करने में आरोपी को सफलता नहीं मिल सकी। नगर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। एएसपी ऋजुल ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपी का पत...