लखनऊ, जून 27 -- लखनऊ। मानकनगर रेलवे स्टेशन के पास एटीएम मशीन में डेबिट कार्ड फंस गया। इस बीच जालसाल ने कार्ड बदलकर खाते से एक लाख रुपए निकाल लिए। मानसनगर निवासी राम त्रिपाठी के मुताबिक बीते 27 मई को वह मानकनगर रेलवे स्टेशन के पास एटीएम बूथ पर वह रुपए निकालने गए थे। एटीएम मशीन में डेबिट कार्ड लगाने पर कार्ड फंस गया। एटीएम कक्ष में दर्ज नंबर शिकायत कराई तो उन्हें बैंक शाखा जाने के लिए कहा गया। बैंक शाखा पहुंचकर उन्होंने फिर उस नंबर पर कई बार फोन किया पर संपर्क नहीं हो सका। वापस एटीएम बूथ पर आए तो मशीन में किसी अतहर हुसैन नाम के व्यक्ति का कार्ड फंसा था। इस बीच उनके खाते से एक लाख रुपए निकल गए। थाना प्रभारी मानक नगर के मुताबिक तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। शहीद पथ पर मिला महिला का शव लखनऊ। गोमतीनगर विस्तार स्थित शहीद पथ पर शुक्र...