प्रयागराज, अक्टूबर 9 -- प्रयागराज। एटीएम मशीन में छेड़खानी कर रुपये गायब करने वाले संगठित गिरोह का एक सदस्य बुधवार की रात पकड़ा गया। अल्लापुर स्थित एक एटीएम में स्थानीय लोगों ने उसे रंगेहाथ पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है। आशंका है कि गिरोह के माध्यम से शहर के कई एटीएम मशीन में गड़बड़ी की गई है। अल्लापुर स्थित एचडीएफसी बैंक के एटीएम मशीन में पिछले कुछ दिनों गड़बड़ी की शिकायत मिल रही थी। कई लोगों के एटीएम मशीन से निकासी करने के बाद कैश नहीं मिलने और एटीएम कार्ड फंसने की दिक्कत आ रही थी। कई छात्रों के खाते से भी रुपये कट गए थे। स्थानीय लोगों को बुधवार की रात एक युवक एटीएम बूथ के अंदर संदिग्ध गतिविधि करते दिखा। लोगों ने उसे पकड़कर पूछताछ की, तो वह बरगलाने लगा। स्थानीय लोगों की सूचना पर जार्जटाउन थाना पुल...