गया, मई 27 -- आमस थाना क्षेत्र के चंडीस्थान बाजार में स्थित इंडिया बैंक के एटीएम मशीन के साथ छेड़खानी करते एक युवक को स्थानीय लोगों ने पकड़ कर पुलिस को सुपुर्द कर दिया। इससे पूर्व शातिर युवक की लोगों ने जमकर धुनाई भी कर दी। जिसकी पहचान धनबाद के तेतुलमारी निवासी अनजान कुमार चौहान के रूप में की गई है। प्रभारी थानेदार अखिलेश कुमार ने बताया कि युवक के पास से तीन एटीएम कार्ड, हजारों रुपए नकद और दो मोबाइल मिले हैं। बताया जाता है कि युवक पहले बाजार की रेकी और स्थानीय पुलिस की गतिविधि का अवलोकन किया। इसके बाद एटीएम मशीन में घुस छेड़खानी करने लगा। प्रभारी एसएचओ ने बताया कि युवक के पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...