कौशाम्बी, नवम्बर 12 -- मंझनपुर, संवाददाता मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के मोहीउद्दीन बेला गांव स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा के एटीएम बूथ में बुधवार सुबह शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। एटीएम बैंक शाखा परिसर में ही होने के कारण अलार्म बजने लगा। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना देने के साथ ही खुद ही आग बुझाना शुरू किया। बाद में पहुंचे दमकलकर्मियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। आग की इस घटना में हजारों रुपये कैश जलने का अनुमान है। मोहीउद्दीनपुर बेला गांव स्थित एसबीआई शाखा परिसर में ही एटीएम लगा है। बुधवार की सुबह एटीएम के अंदर से आग की लपटें निकलती देख लोग हैरान रह गए। पहले लोगों ने खुद ही आग बुझाना शुरू किया, लेकिन लपटें तेज होती जा रहीं थीं। इस बीच अलार्म बजने लगा तो ग्रामीणों में खलबली मच गई। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी शाखा ...