गंगापार, नवम्बर 25 -- उरुवा, हिन्दुस्तान संवाद। मेजा थाना क्षेत्र के रामनगर चौकी अंतर्गत रामनगर बाजार में शातिर चोरों ने एटीएम बूथ पर एक वृद्ध को निशाना बनाते हुए 40 हजार रुपये की ठगी कर ली। रामनगर निवासी ताराचंद जायसवाल पुत्र स्व. डंगर राम जायसवाल रविवार की शाम हिटेची कंपनी के एटीएम बूथ पर पैसा निकालने पहुंचे थे। इसी दौरान मौके पर मौजूद चोरों ने उन्हें झांसा देकर एटीएम कार्ड बदल दिया। कुछ ही देर बाद शातिर ठग सोनार का तारा बाजार स्थित दूसरे एटीएम बूथ पर पहुंच गए और भुक्तभोगी के खाते से 10-10 हजार रुपये की चार किस्तों में कुल 40 हजार रुपये निकाल लिए। जब ताराचंद के मोबाइल पर लगातार निकासी के मैसेज आए तो वे परेशान हो गए और तत्काल अपना कार्ड लॉक कराया। पीड़ित ने रामनगर पुलिस चौकी पहुंचकर तहरीर दी और कार्रवाई की मांग की है। स्थानीय लोगों का कह...