फरीदाबाद, मई 17 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। एनआईटी दो स्थित तिकोना पार्क में गुरुवार रात नकाबपोश बदमाश ने एक एटीएम बूथ को तोड़ने का प्रयास किया। अलार्म बजते ही पकड़े जाने के डर से वह फरार हो गया। आरोपी की हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार वारदात गुरुवार रात करीब 02:15 बजे से 3:20 बजे के बीच की है। निजी बैंक के शाखा प्रबंधक टीना जुनेजा ने कोतवाली थाना की पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि बैंक का एक एटीएम बूथ तिकोना पार्क पर है। गुरुवार रात करीब 02.15 से 03.20 बजे के बीच एक बदमाश मुंह पर कपड़ा लपेटे हुए बूथ के अंदर घुसा और लोहे के सरिया आदि से एटीएम को तोड़ने का प्रयास करने लगा। जैसे ही वह एटीएम में लोहे का सरिया आदि मारा, अलार्म बजने लगा। यह सुनकर आरोपी पकड़े जाने के डर से मौके से फरार हो ग...