भागलपुर, नवम्बर 24 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता शिक्षिका का एटीएम बदलकर उनके खाते से पैसे उड़ाने का मामला सामने आया है। औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना क्षेत्र की रहने वाली शिक्षिका प्रीति रानी ने घटना को लेकर बरारी थाना में केस दर्ज कराया है। उन्होंने पुलिस को बताया है कि 21 नवंबर को वे जीरोमाइल स्थित एटीएम से पैसे निकाल रही थीं। तभी एक अंजान व्यक्ति एटीएम में घुस आया और धोखे से उनका एटीएम कार्ड बदल लिया। कुछ ही देर बाद उनके खाते से 37 हजार रुपये की निकासी का मैसेज उनके मोबाइल पर आया। पैसे की निकासी का मैसेज मिलने के बाद उन्होंने एटीएम को ब्लॉक कराया। उक्त एटीएम बरारी थाना क्षेत्र में स्थित है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...