नवादा, जनवरी 1 -- नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नवादा में एटीएम फ्रॉड के घर छापेमारी में बरामद कीमती विदेशी शराब की बोतलें व एटीएम कार्ड की बरामदगी मामले में नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। नगर थाने में 30 दिसम्बर को दर्ज की गयी प्राथमिकी में मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम तथा एटीएम बदलकर धोखाधड़ी करने से जुड़ी धाराओं के तहत आरोप लगाये गये हैं। मामले में दर्ज नगर थाना कांड संख्या-1359/25 में विक्रम कुमार उर्फ बिट्टू का आरोपित किया गया है। विक्रम कुमार एनरएच-20 से लगे बुधौल के वार्ड नंबर-05 का निवासी है। वह मूल रूप से हिसुआ थाना क्षेत्र के हदसा गांव का रहने वाला है। वर्तमान में वह बुधौल में अपना मकान बनाकर रह रहा है। इस शातिर ठग का आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है। मामला नवादा नगर थाना क्षेत्र के बुधौल में विक्रम कुमार के घर पर ...