अयोध्या, अगस्त 7 -- अयोध्या संवाददाता। बीकापुर कोतवाली पुलिस ने बैंक ग्राहकों के एटीएम कार्ड बदल खाते से रकम निकालने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से एक कार, मोबाईल,19 हजार 100 रूपये तथा विभिन्न कंपनियों के आठ एटीएम कार्ड बरामद किया है। पत्रकार वार्ता में एसएसपी डा गौरव ग्रोवर ने बताया कि बीकापुर कोतवाली क्षेत्र में 26 मई को 12.53 बजे सेंट्रल बैक आफ इण्डिया के बीकापुर स्थित एटीएम से कार्ड बदल 98 हजार,31 जुलाई को 11.50 बजे पीएनबी के खजुरहट एटीएम से 35 हजार व दो अगस्त को 11.50 बजे एसबीआई चौरे बाजार एटीएम से 70 हजार रूपये ग्राहक का एटीएम कार्ड बदल रकम निकाल लिए जाने की शिकायत दर्ज कराई गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...