सुल्तानपुर, मई 6 -- दोस्तपुर, संवाददाता दोस्तपुर थाना क्षेत्र के करेथा गोसरपुर निवासी एक व्यक्ति के साथ हैरान करने वाली ठगी की घटना सामने आई है। सतवंत सिंह दो मई को स्टेट बैंक दोस्तपुर के एटीएम से दो हजार रुपये निकालने गए थे। वहां उन्हें दो अज्ञात ठगों ने अपना शिकार बना लिया। सतवंत सिंह के अनुसार सुबह करीब 9:30 बजे जब वह एटीएम से पैसे निकालकर बाहर आ रहे थे, तभी दो अनजान व्यक्तियों ने उनसे एटीएम कार्ड देखने के लिए लिया। सतवंत ने उन्हें अपना कार्ड दे दिया। इसके बाद आरोपियों ने बड़ी चालाकी से उसी बैंक का दूसरा एटीएम कार्ड उन्हें थमा दिया। सतवंत ने यह भी बताया कि उस समय एटीएम पर कोई सुरक्षाकर्मी मौजूद नहीं था। घर पहुंचने पर सतवंत को अपने मोबाइल पर अट्ठानबे हजार रुपये की निकासी का संदेश मिला। जिससे उन्हें पता चला कि उनके साथ धोखाधड़ी हुई है। इ...